पोर्ट ब्लेयर में चार्टर विमान

भारत सरकार के सिविल विमानन मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर में विदेशी विमान के उतरने की अनुमति प्रदान की है बशर्ते कि भारत सरकार के सिविल विमानन महानिदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। बंगाल की खाड़ी में स्थित इस द्वीपसमूह में घने जंगल और आकर्षक वनस्पति, जीव-जन्तु हैं । द्वीपसमूह की स्थलाकृति पहाड़ी है और यहाँ सदाबहार वन हंै । समुद्र के किनारे रेतीले तट पर नारियल के पेड़ समुद्र के लहर के ताल के साथ झूमते हैं । द्वीपसमूह के चारों ओर के समुद्र में जोखिम भरा जलक्रीड़ा की गुंजाइश है । दुर्लभ वनस्पति तथा जीवजन्तु, समुद्र के तल में जीवजन्तु और प्रवाल, स्वच्छ जल, कच्छ वनस्पति की सँकरी खाड़ी प्रकृति की दुर्लभ उपहारों के सपना स्वरूप को प्रदशित करते हैं। वरदान प्राप्त यह द्वीपसमूह किसी भी प्रकृति प्रेमी को जो भारत माता की गोद में परम शांति की तलाश में हैं, अपनी ओर आकर्षित करेगा। जोखिम भरा पर्यटन जैसे ट्रैकिंग, आईलैंड कैंपिंग, स्नोरक्लिंग, स्कूबा ड्राइविंग आदि प्रमुख रूप से आकर्षक के विषय हैं । इस द्वीपसमूह का दौरा जीवन में एक यादगार अनुभव रहेगा । अंडमान द्वीप विश्व श्रेणी का एक पर्यावरण पर्यटन गन्तव्य है। अंडमान तथा निकोबार प्रशासन का सरकारी वेबसाइट www.andaman.nic.in में अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह का विस्तृत विवरण दिया गया है ।

पोर्ट ब्लेयर हवाई पत्तन में उपलब्ध सुविधाएँ इस प्रकार हैं:-
हवाई पट्टी की लम्बाई 6000 फीट है (11,000 फीट का विस्तार किया जा रहा है )
नए टर्मिनल भवन में एक समय में 400 यात्री क्षमता है
हवाई पत्तन में विमान संचालन दोपहर 12.00 बजे से पहले किया जाता है ।

पोर्ट ब्लेयर में उपलब्ध उच्च श्रेणी के आवास इस प्रकार हैं:-

1. फोर्चुन रिसार्ट बे आइलैंड (पाँच तारा) पोर्ट ब्लेयर
दूरभाष : (03192) - 234101, 232198, 232065 फैक्स: (03192) - 231555
वेबसाइट:- www.welcomgroup.com email: - mail@welcomgroup.com
2. मेगापोड नेस्ट (तीन तारा), पोर्ट ब्लेयर
फैक्स: (03192) - 235098 ई मेल:- aniidco@vsnl.com
3. होटेल सेंटीनल
दूरभाष: (03192) - 237914-17, 244914-17 ई मेल:- hotelsentinel@usa.net
4. पीयरलेस बीच रिसार्ट, पोर्ट ब्लेयर
दूरभाष: (03192) - 233461 - 64, 240201 - 03 फैक्स: (03192) - 233463
ई मेल: - beachinn@dte.vsnl.net.in
5. सिंकलेर्स बे व्यूह, पोर्ट ब्लेयर
दूरभाष: (03192) - 232937 फैक्स: (03192) - 231824
ई मेल:- sinview@cal3.vsnl.net.in
6. डोलफिन रिसार्ट, हैवलाॅक द्वीप
दूरभाष: (03192) - 230933 फैक्स: (03192) - 230234
ई मेल:- accoatandamans@hotmail.com

द्वीपसमूह में मान्य टूर आपरेटर इस प्रकार है:-

1. आइलैंड ट्रैवल्स
दूरभाष:(03192)-233358, 233034 फैक्स:(03192)-230109, 233051
ई मेल:-islandtravels@yahoo.com
2. सागर टूर एण्ड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड
दूरभाष:(03192)-233703, 233704 फैक्स: (03192)-233318

चार्टर विमान के संचालन से संबंधित सिविल विमानन महानिदेशक के दिशा निर्देश डायरेक्टर ूूूण्कहबंण्दपबण्पद जनरल-सिविल विमानन वैमानिकी सूचना सेवाएँ में उपलब्ध है ।

सिविल विमानन महानिदेशक
संफदरजंग अस्पताल के सामने
नई दिल्ली - 110003
दूरभाष: +91 11 4622495 फैक्स: 0091 11 4629221
ई मेल - web@dgca.delhi.nic.in, dgca@hub.nic.in

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कीजिए:-

निदेशक - पर्यटन
अंडमान तथा निकोबार प्रशासन
पोर्ट ब्लेयर - 744101 (भारत)
दूरभाष./फैक्स: (03192) - 230933/230234
ई मेल- diptblair@hotmail.com