पर्यटकों के लिए टिप्स


पयर्टकों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पर्यटन निदेशालय के स्वागत क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सिंगल विंडो सिस्टम पर्यटकों को निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध कराती है।:-

  1. 1. आवास बुकिंग

    अंडमान टील हाऊस, डॉलफिन रिसोर्ट, हैवलॉक, राधानगर समुद्र तट, हैवलॉक में घरेलू/तंबू आवास, हवाबिल नेस्ट, नील द्वीप, हवाबिल नेस्ट, रंगत तथा टर्टल रिसोर्ट, डिगलीपुर में अग्रिम आवास बुकिंग/यह सुविधा सभी कार्यदिवस में पूर्वाह्न 8.30 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक उपलब्ध है। शनिवार के दिन यह सुविधा पूर्वाह्न 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी। टेलीफोन संख्या- 232747, 232694

  2. 2. वन विभाग की परमिट

    रेड स्कीन/जॉली बॉय का भ्रमण करने के लिए प्रति व्यक्ति फारेस्ट परमिट का मूल्य 50 रूपए। (यह प्रभार बोट टिकट के अतिरिक्त है।) यह सुविधा रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 8.30 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे और अपराह्न 2.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे के बीच उपलब्ध है। (विदेशी नागरिकोें के प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति रू.500/- होगा)

  3. 3. प्राईवेट बोट ऑपरेटरों द्वारा बोट टिकट उपलब्ध कराना:

    रेड स्कीन/जॉली बॉय, नार्थ वे, रॉस आइलैंड तथा वाइपर द्वीप का भ्रमण करने के लिए रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 9.00 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे और अपराह्न 2.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे के बीच अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

    क्रम सं. स्थान का नाम प्रस्थान
    1. रेडस्कीन/जॉलीबॉय 10.00 बजे प्रस्थान और अपराह्न 3.00 बजे वापसी (सोमवार को बंद रहेगा) रू. 300/- प्रति व्यक्ति।
    2. रॉस द्वीप वाइपर द्वीप तथा नार्थ बे (पैकेज) अंडमान जल क्रीड़ा परिसर से पूर्वाह्न 9.30 बजे। रू.300 प्रति व्यक्ति। दोपहर का भोजन तथा प्रवेश शुल्क इसमें शामिल है। (बुधवार को बंद रहेगा)
    3. नार्थ बे द्वीप का प्रतिदिन ट्रिप अंडमान जल क्रीड़ा परिसर से पूर्वाह्न 9.00 बजे। रू.125/- के हिसाब से।
    4. केवल रॉस द्वीप (बुधवार को बंद रहेगा) अंडमान जल क्रीड़ा परिसर से पूर्वाह्न 8.30 बजे, 10.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे तथा अपराह्न 2.30 बजे। प्रति व्यक्ति रू.60/- (कैमरा के लिए प्रभार सहित प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क का भुगतान अलग से रॉस द्वीप में करना होगा।).
    5. बंदरगाह भ्रमण (प्रतिदिन ट्रिप) अंडमान जल क्रीड़ा परिसर से अपराह्न 3.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक। प्रति व्यक्ति शुल्क रू.60/-
  4. अन्तर्द्वीपीय बोट सेवाएँ

    विभिन्न द्वीप, जैसे; नील, हैवलॉक, लॉग आइलैंड, रंगत, डिगलीपुर तथा हटबे की समुद्री यात्रा कार्यक्रम के लिए कृपया - नौवहन सेवा निदेशालय, फोनिक्स बे जेट्टी, पोर्ट ब्लेयर, दूरभाष सं. 24555 से संपर्क करें।

    शहर से पर्यटक क्रीड़ा का संक्षिप्त ब्यौराः-:-
    स्थान साप्ताहिक अवकाश प्रवेश शुल्क समय दूरभाष संख्या
    सैल्युलर जेल राष्ट्रीय स्मारक सोमवार तथा सार्वजनिक अवकाश रू.5/- पूर्वाह्न 9.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक पूर्वाह्न 9.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
    अपराह्न 1.30 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक
    230117
    ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम - व्यस्क रू.20/- बच्चे रू.10/-
    हिन्दी शोः शाम 6.00 बजे से 6.55 बजे तक
    अंग्रेजीः शाम 7.15 बजे से रात 8.10 बजे तक
    233388
    मत्स्य संग्रहालय सोमवार, महीने का दूसरा शनिवार, तथा सार्वजनिक अवकाश व्यस्क रू.5/-
    बच्चे रू.3/-
    (12 वर्ष की आयु से कम)
    विडियो कैमरा रू.35/- स्टिल कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं
    पूर्वाह्न 9.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक और अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.45 बजे तक (मरम्मत हो रहा है) कम से कम छह माह के लिए 231848
    मानव विज्ञान संग्रहालय बृहस्पतिवार तथा सार्वजनिक अवकाश रू.10/- पूर्वाह्न 9.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक
    अपराह्न 2.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक
    सागारिका एवं खादी इम्पोरियम रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश प्रवेश निःशुल्क पूर्वाह्न 9.00 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक
    अपराह्न 2.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक
    233301
    समुद्रिका सोमवार तथा सार्वजनिक अवकाश व्यस्क रू.10/-
    बच्चे रू.5/- (12 वर्ष की आयु से कम)
    कैमरा रू.20/-
    विडियो रू.40/-
    पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 5.30 बजे तक 232012
    मिनी चिड़ियाघर सोमवार तथा सार्वजनिक अवकाश व्यस्क रू.2/-
    बच्चे रू.1-/
    पूर्वाह्न 8.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक 245229
    चाथम आरा मिल रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश रू.2/- पूर्वाह्न 8.00 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक

    महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर

    निदेशक (पर्यटन) 230933
    इंडियन एयरलाइन्स 233108,234744
    हवाईअड्डा कार्यालय 232983
    जेट एयरवेस 236922, 236933
    हवाईअड्डा कार्यालय 235911, 235944
    भारतीय नौवहन निगम 233347,233916
    नौवहन सेवा निदेशालय 232528,231794
    पर्यटन सुविधा काउंटर 232747,232694
    भारत पर्यटन कार्यालय 233006
    रेलवे आरक्षण 233042
    जी.बी. पंत अस्पताल परिसर 232101,233473
    पुलिस नियंत्रण कक्ष 232100,100
    पुलिस स्टेशन-अबरडीन 232400

    अधिक जानकारी के लिए ‘पर्यटक सूचना केंद्र, से संपर्क करेें।
    पर्यटन निदेशालय

    दूरभाष सं.03192- 232694, 232747, फैक्सः-03192-230933
    ई-मेलः accommodation.and@nic.in
    वेबसाइटः http://tourism.andaman.nic.in