जोखिम भरा खेल (क्रीड़ा)

अंडमान के समुद्र का जल जोखिम भरे क्रीड़ा जैसे स्कूबा डाइविंग, स्काइंग, पारा सेलिंग, विन्ड सर्फिग, स्नोर्कलिंग आदि के लिए काफी उचित है। घने सदाबहार वनों के बीच टेªकिंग करना और समुद्र तट के वनों मेे कैंप लगाना एक और जोखिम भरा क्रिया-कलाप है।

राजीव गाँधी जल क्रीड़ा परिसर

Rajiv Gandhi Water Sports Complex इस एकमात्र परिसर में जल क्रीड़ा सुविधाएँ जैसे वाटर स्काइंग, सेइल बोट, विन्डसर्फिग, स्पीड बोट आदि और सुरक्षित जल क्रीड़ा जैसे पेडल बोट, रॉ बोट आदि उपलब्ध हैं। इस परिसर के अन्दर एक समुद्री जल का तरण ताल स्वीमिंग पुल तथा कपड़े बदलने का एक कमरा भी है। यहाँ ब्रिटिश और अंडमान के आदिम जनजातियों के बीच 1859 में हुए ‘बेटल ऑफ अबरडीन’ का एक स्मारक भी है। इसके निकट एक मनोरंजन पार्क है जिसमें राइड्स और चिल्डर्न ट्रफिक पार्क भी है।


स्नोर्कलिग

snorkeling

महात्मा गाँधी मेरीन नेशनल पार्क, कार्बान्स स्कोव हैवलॉक और अन्य द्वीपों में हर दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक, मौसम पर निर्भर करते हुए जल मग्न समुद्री जीवों और प्रवाल के दुर्लभ प्रकारों को देखने का आनन्द उठा सकते हैं।



द्वीप शिविर

Island Camping प्रकृति प्रेमी, जो सूर्योदय, सूर्यास्त, समुद्र और प्रकृति की मूल सुन्दरता का आस्वादन करना चाहते हैं, वे समुद्री तट पर शिविर लगा कर अपनी छुट्टियाँ बिताते हुए इसका आनन्द उठा सकते हैं। पर्यटन विभाग टूरिस्ट सीज़न के दौरान हैवलॉक में राधा नगर (तट) बीच पर द्वीप शिविर का (टेनटेड एकमोडेशन) आयोजन करता है।
सम्पर्क करेंः- पर्यटन निदेशालय, फोन सं. 03192-232694 ई-मेलः diript-and@nic.in


स्कूबा डाइविंग

scuba diving अंडमान सागर में जलगत समुद्री जीवों, कई प्रकार के रंगीन मछलियों, विश्व के दुर्लभ प्रवाल भित्तियों और डूबे हुए जहाजों के अवशेषों और ढाँचों की मनमोहक दुनिया है। स्कूबा डाइविंग के द्वारा इन सभी आकर्षक चीज़ों को देखा जा सकता है। सिंक आईलैण्ड, नार्थ प्वाइंट, सिंक आईलैंड में साऊथ ईस्ट रीफ रट आईलैण्ड दक्षिण अंडमान द्वीप का निकटतम डाइविंग स्थल है। फिश रॉक, बाला रीफ को छोड़कर कुछ डाइविंग स्थल हैवलॉक में है जहाँ स्कूबा डाइविंग बढ़िया क्षेत्र है। अंडमान द्वीप का अधिकतर डाइव आपरेटर भी हैवलॉक में है।

टेªकिंग

camp माऊन्ट हेरियट से मधुवन तक प्रकृति पगडण्डियों के माध्यम से टेªकिंग करते हुए दुर्लभ वन जीवन, जीव-जन्तु का दर्शन करते इसका आनन्द ले सकते हैं। अन्य कई टेªकिंग मार्ग भी हैं।