द्वीप

जॉलीबॉय

Jolly Bouy महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान में स्थित द्वीप प्रवाल भित्तियों और समुद्री जीवों का जलगत दृश्य प्रदान कराता है। यह स्नोर्कलिंग, समुद्र स्नान और सूर्यकिरणों से आच्छादित समूद्र तट पर सूर्यस्नान के लिए आदर्श स्थल है ।





सिंक द्वीप

sand जलगत प्रवाल उद्यान का भण्डार और अप्रदूशित समुद्री तट विशेषकर दो द्वीपों को जोडती रेत की पट्टी मनमोहक है। स्कूबा डाईविंग ,तैराकी, फिशिंग और शिविर के लिए सर्वोत्तम स्थान ।






रेड स्किन

Red Skin महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान का एक अन्य द्वीप पर सुन्दर समुद्र तट है और प्रवाल भित्तियों और समुद्री जीवों का जलगत दृश्य प्रदान कराता है।






हैवलॉक द्वीप

Havelock यह द्वीप पोर्ट ब्लेयर से लगभग 54 कि.मी. दूर यह द्वीप अनछुए समुद्र तट और अप्रदूषित पर्यावरण की गोद में आरामदेह रिसॉर्ट उपलब्ध कराता है । राधानगर समुद्र तट पर शिविर लगाने की भी सुविधा उपलब्ध है। पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग का अतिथिगृह डालफिन रिसॉर्ट उपलब्ध है ।





बैरन द्वीप

Barren Island पोर्ट ब्लेयर से 135 कि.मी.दूरी पर ज्वालामुखी की भूमि है, बैरन द्वीप, भारत का एकमात्र जागृत ज्वालामुखी है । इस द्वीप की गोलाकार लगभग 3 कि.मी. में है और यह ज्वालामुखी का एक बड़ा सृजक है, जो कि तट से करीब आधा कि.मी. पर है और लगभग 150 फेन्थम गहरा है । केवल बोट पर ही दौरा करने की अनुमति है ।







रॉस द्वीप

Ross Island किसी जमाने में यह ब्रिटिश शासन की गद्दी और इन द्वीपों की राजधानी हुआ करता था। अब यह अधिकतर टूटे-फूटे पुराने ढाँचों के साथ बीते दिनों के खंड्हर हैं ।यहॉं पर ‘‘स्मृतिका’’ नामक छोटा संग्रहालय है जिसमें इन द्वीपों से सम्बंधित फोटो ग्राफ और अंग्रेजों के अन्य दुर्लभ चीजें रखी गई हैं ।







वाइपर द्वीप

Viper Island ग्रेज यहाँ पर कैदियों को लाते थे । यहॉं पर पहला जेल का निर्माण किया गया और सैल्युलर जेल के निर्माण के बाद इसे छोड़ दिया गया । इस पहाडी की चोटी पर एक फाँसीघर है जहॉं पर परित्यक्त कैदियों को फाँसी दी जाती थी । शेरअली, जिन्होंने 1872 में भारत के वाइस रॉय लार्ड मेयो की हत्या की, को यहीं पर फाँसी दी गई ।







चाथमद्वीप

Chatham इस छोटे से द्वीप में एक आरा मिल है जो समुद्र के उपर से एक पुल द्वारा जुड़ा हुआ है। यह आरा मिल एशिया का सबसे बड़ा और प्राचीन मिल है, इस द्वीप में स्थित बंदरगाह में मुख्य भूमि जाने वाले जहाजों को रखा जाता है।